-ठेके से शराब चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
-चोरी की हुई हजारों रुपये की शराब की 38 पेटियां बरामद
-2अप्रैल की रात गांव कोनसीवास स्थित शराब ठेके पर की थी चोरी
रेवाड़ी 8 अप्रैल(नवीन शर्मा) गांव कोनसीवास स्थित एक शराब के ठेके का ताला तोड़कर अंदर रखी शराब की बोतलें चोरी करने की वारदात में शामिल एक आरोपी को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव पदैयावास निवासी विनोद उर्फ धांधू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की हुई शराब की पेटियां भी बरामद कर ली है। बुधवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की जांच कर रहे एचसी नरेश कुमार ने बताया कि गांव कोनसीवास में श्रीश्याम वाइंस फर्म का ठेका है। लॉकडाउन होने के कारण 26 मार्च से ही शराब का ठेका बंद था। 2 अप्रैल की रात आरोपी ने शराब ठेके के बाहर लगे ताले को तोड़ लिया और वहां से हजारों रुपए कीमत की शराब की बोतलें चोरी कर ली और मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी ओर बीती देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की हुई हजारों रुपये 38 पेटी शराब भी बरामद कर ली है। बुधवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।