--कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए जनहित में लिया निर्णय
--एक मई से शुरू होगी बिठवाना सब्जी मंडी, सब्जी व फल की कमीं नहीं होने दी जाएगी- बोले जिलाधीश यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 29 अप्रैल (नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी को कोरोना मुक्त रखनेे के लिए जनहित में नाई वाली चौक सब्जी मंडी को वीरवार 30 अपै्रल 2020 दोपहर 12 बजे से आगामी आदेशों तक बंद करने का आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि झज्जर व आजादपुर सब्जी मंडी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीम ने यह पाया कि नाई वाली चौक सब्जी मंडी में स्थान कम होने के कारण सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना सही ढंग से नहीं हो पा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सही ढंग से न होने के कारण नाई वाली चौक सब्जी में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
जिलाधीश एवं चेयरपर्सन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रेवाड़ी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 तहत प्रदत शक्तियों के अंतर्गत वीरवार 30 अपै्रल 2020 दोपहर 12 बजे से नाई वाली चौक सब्जी मंडी को जनहित में आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश पारित किए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि जिलावासियों ने रेवाड़ी को कोरोना मुक्त रखने के लिए हर प्रकार से सहयोग किया है । जिला प्रशासन द्वारा आगे भी कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए किए जा रहे उपायों में सभी से सहयोग की अपेक्षा है। जिला प्रशासन ने तय किया है आमजन के लिए सब्जी व फलों की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी न हो और कोरोना की रोकथाम के मूल मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना होती रहे। इसलिए बावल रोड पर स्थित बिठवाना में सब्जी मंडी एक मई से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की टीम बनाकर तय समय में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि उपरोक्त आदेशों की अवहेलना के आरोपी के विरूद्घ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।