Thursday, 9 April 2020

फायरिंग करने की वारदात में शामिल एक ओर आरोपी गिरफ्तार


-फायरिंग करने की वारदात में शामिल एक ओर आरोपी गिरफ्तार
-वारदात में प्रयोग की गई बाईक व मोबाइल बरामद
-वारदात में शामिल चार आरोपियो को पुलिस पहले ही कर चुकी है काबू
रेवाड़ी 9 अप्रैल (नवीन शर्मा)खोल थाना क्षेत्र के गांव बोहका में अवैध रूप से शराब बेचने का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट कर हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान ढाणी कोलाना निवासी अमित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त की बाईक व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई दशरथ ने बताया कि गांव बोहका निवासी संदीप व उसका भाई अनूप फौजी 14 दिसंबर 2019 को गांव में ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले लक्ष्मीनाराण का विरोध करने गए थे और उससे शराब नहीं बेचने की बात की थी। बाद में लक्ष्मीनारायण व उसके बेटे तथा उनके साथियों ने संदीप के घर पहुंचकर उन पर हमला कर दिया था और अपहरण करने की भी कोशिश की थी। मारपीट कर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने हवाई फायर किया था। संदीप की शिकायत पर खोल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उक्त आरोपी वारदात में समय से ही फरार चल रहा था। गत दिवस पुलिस ने दबिश दी और उक्त आरोपी को भी काबू कर लिया। गुरूवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।