--जिला में कोरोना का कोई पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त
रेवाड़ी 7 अप्रैल(नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला में अभी तक कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक 23 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे तथा सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 5 और व्यक्तियों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए लैब में भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट बुधवार तक आ जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 1522 व्यक्ति होम क्वारंटाइन किए गए हैं तथा सभी की मैडिकल टीम द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि कोई व्यक्ति प्राईवेट अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाना चाहता है। उक्त नागरिक को सीएमओ रेवाड़ी से अनुमति लेनी होगी। टेस्ट का खर्च भी उक्त व्यक्ति को स्वयं वहन करना होगा। साथ डॉक्टर को भी सीएमओ को मरीज का पूरा ब्यौरा देना होगा।
लॉकडाउन में इन नंबरों पर लें मदद
उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर1950 पर डायल करें। कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। उपायुक्त ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन में कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
बाक्स:
उपायुक्त ने कहा कि जिला में सरसों की सरकारी खरीद 15 अपै्रल से 19 अपै्रल तक होगी। गेंहू की सरकारी खरीद 20 अपै्रल से शुरू होगी। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से सरकारी खरीद होगी। सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए और ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण नहीं करवाया है। ऐसे किसान आज से 19 अपै्रल तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं, ताकि सभी किसान अपने उत्पाद को सरकारी भाव पर बिक्री कर सकें।