-- कोविड सर्वे की जिला को कोरोना मुक्त रखने में होगी अहम भूमिका
--मंगलवार तक कोविड सर्वे का कार्य होगा पूरा, अभी तक 250 से ज्यादा लोगों को ईलाज के लिए कहा गया
रेवाड़ी, 13 अप्रैल। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड-19 सर्वे करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस के लक्ष्णों व बचाव के तरीकों से भी जागरूक कर रही हैं। आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का यह कार्य बहुत सराहनीय है, जिससे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी, वहीं स्वास्थ्य विभाग को अन्य मरीजों की पहचान कर उनका ईलाज करने में आसानी होगी। सीएमओ ने बताया कि कोविड सर्वे का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और 250 से ज्यादा ऐसे लोगों की पहचान हुई जिनको खांसी जुकाम आदि है। इनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया।
उपायुक्त ने कहा कि कोराना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है। इस कार्य के लिए के लिए आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी गई है, जो प्रतिदिन घर-घर जाकर घर के प्रत्येक व्यक्ति का सर्वे कर रही हैं और यह पता लगा रही हैं कि परिवार में किसी सदस्य को खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि तो नहीं और उसी आधार पर रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
--आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों को कर रहीं जागरूक
सर्वे कार्य में जुटी आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही हैं। लोगों को हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी व सैनिटाइजर से अच्छी तरह धोने, खांसते और छींकते समय अपना नाक और मुंह टिशू या रुमाल से ढकने, खांसी या बुखार के लक्षण हो या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत चैकअप कराने, लोगों से निर्धारित दूरी बनाए रखेने, सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर न थूकने आदि बारे जागरूक किया जा रहा है।