-आग लगाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 21 अप्रैल (नवीन शर्मा)गांव जैतड़ावास में गेहूं में आग लगाने के आरोप में रामपुरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव जैतड़ावास निवासी मनोज, अनिल व सुनील के रूप में हुई है। गांव जैतड़ावास निवासी विजय कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्होंने अपनी डेढ़ एकड़ की फसल कटाई के बाद खेत में रखी हुई थी। बृहस्पतिवार की रात को उनके गेहूं में आग लग गई थी। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया था। आग में आधे से ज्यादा गेहूं जल गए थे। विजय ने आरोप लगाया था कि गांव के ही अनिल, सुनील व मनोज उनके प्लाट के पास बैठ कर शराब पी रहे थे। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी थी। आरोपियों ने उनके भाई व एक अन्य व्यक्ति के ईंधन में भी आग लगा दी थी। रामपुरा थाना पुलिस ने विजय की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद सोमवार की शाम को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार आरोपियो को अदालत में पेश किया जायेगा।