Tuesday, 21 April 2020

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने क्वारेंटाइन से फरार हुए दो युवकों को किया काबू

-नागरिक अस्पताल व कैनाल रेस्ट हाउस से हुए थे फरार
-दोनों ही मामलों में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार
रेवाड़ी 21 अप्रैल (नवीन शर्मा)कोरोना वायरस के खतरे के बीच 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन होने से बाद फरार हुए दो युवकों को सीआईए रेवाड़ी की टीम ने माडल टाउन पुलिस के साथ मिलकर काबू कर लिया है। एक युवक माडल टाउन एरिया के कैनाल रेस्ट हाऊस स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुआ था, जबकि दूसरे नागरिक अस्पताल से क्वारेंटाइन सेंटर ले जाने से पहले ही भाग गया था। दोनों के खिलाफ शहर व माडल टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न स्थानों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए हुए है, जहां पर पुलिस का कड़ा पहरा है। बीती अर्धरात्रि कैनाल रेस्ट हाऊस स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से गुरुग्राम का रहने वाला आदेश सक्सेना खिडक़ी तोडऩे के बाद काफी ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया था, जिसे सीआईए रेवाड़ी की टीम व माडल टाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों बाद ही गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। उसे 13 अप्रैल के बाद से ही कैनाल रेस्ट हाऊस स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए रखा गया था। वहीं दूसरी और शहर के नागरिक अस्पताल में खांसी की शिकायत के बाद जांच कराने के लिए शहर निवासी गोलू पहुंचा था। चिकित्सकों ने उसे अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा था और शाम को उसे कोसली स्थित क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाना था, लेकिन वह पहले ही वहां से भाग गया। उसके बाद चिकित्सक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उक्त मामले की जानकारी संज्ञान में आते ही एसपी ने सीआईए रेवाड़ी को दोनों आरोपियों को पकडऩे के आदेश दिए थे। आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए रेवाड़ी ने दोनों आरोपियों को चंद घंटों बाद ही काबू कर लिया है। दोनों को अब दोबारा से क्वारेंटाइन किया गया है। 
-क्वारेंटाइन सेंटर की सुरक्षा कड़ी: एसपी
एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि जिले में बनाए गए सभी क्वारेंटाइन सेंटर की सुरक्षा कड़ी की गई है। क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले एक-एक व्यक्ति की पूरी जानकारी पुलिस के पास है। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर से फरार होने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।