-सीआईए रेवाड़ी व धारूहेड़ा थाना पुलिस ने किये गिरफ्तार
रेवाड़ी 14 अप्रैल(नवीन शर्मा)लॉकडाउन के बीच रेवाड़ी पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया। रेवाड़ी सीआईए ने दो बदमाशों को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं धारूहेड़ा थाना पुलिस ने एक बदमाश को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है। तीनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज है। हाल ही में बदमाश जमानत पर जेल से छुट कर बाहर आए थे। तीनों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किये गए है।
जानकारी देते हुए रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाल में हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छुटकर आया नई बस्ती निवासी कर्ण गुर्जर हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना अनुसार दबिश दी गई और आरोपी को नई बस्ती इलाके से काबू किया गया है। उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसी कड़ी में ही सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने ही कोठी कुआ माता चौक निवासी जौनी उर्फ ज्ञानी चोर को धक्का बस्ती स्थित गंदा नाला के पास से एक बटनदार चाकू के गिरफ्तार किया है। जौनी के खिलाफ मॉडल टाउन व कर्ण गुर्जर के खिलाफ शहर थाना में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया है। दोनों बदमाशों पर कई संगीन मामले दर्ज है। दोनो आरोपियो को मंगलवार कोर्ट में पेश किया जायेगा।
-दूसरी ओर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने भटसाना से पकड़ा बदमाश
वहीं धारूहेड़ा थाना पुलिस ने एक बदमाश को भटसाना गांव से गिरफ्तार किया है। एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव भटसाना निवासी महीपाल उर्फ महेन्द्र को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है। महीपाल पर आधा दर्जन के करीब अपराधिक मामले दर्ज है। हाल ही में वह फिरौती के एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था। मंगलवार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।