Monday, 13 April 2020

बाबा साहेब ने दिया देश को सर्वश्रेष्ठ संविधान ,इसलिए भारत बना विश्व का सबसे बड़ा व सफल लोकतंत्र:-डॉ .बनवारीलाल

-बाबा साहेब की शिक्षाओं को करें अपने जीवन में आत्मसात :डॉ बनवारी लाल 
--लॉकडाउन में कठिन परिस्थितयां, इसलिए अपने घरों  में ही दें बाबा साहेब को श्रद्घाजंलि
रेवाड़ी 13 अप्रैल(नवीन शर्मा) प्रदेश के सहकारिता, अनुसूचित एवं  पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के चलते सभी लोग अपने घरों में रहकर ही संविधान निर्माता की जयंती मनाएं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें ताकि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व  हरियाणा को कोविड-19 से मुक्त करने के लिए चलाई जा रही मुहिम में हम सब मिलकर कामयाब हो सकें। 
सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने उत्तम संविधान का निर्माण कर भारत को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित करने का काम किया है। उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक उत्थान के साथ-साथ सामाज में फैली कुरीतियों व संकिर्णताओं से भारत को मुक्त कराने का गौरवपूर्ण कार्य किया है। संविधान में प्रदत्त अधिकार व कर्तव्यों का निर्हवन कर आज हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में अपने देश को हर दृष्टिï से अग्रणी बनाने के लिए प्रयासरत्त हैं। 
 सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने प्रथम कार्यकाल से  भारत रत्न बाबा साहेब, संतकबीर दास, महर्षि बाल्मीकी,संत शिरोमणि रविदास जैसे महापुरूषों की जयंती को राजकीय स्तर पर मनाने की परंपरा शुरू की है। इस बार परिस्थिति कठिन है और कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए लागू किए लॉकडाउन के कारण सभी लोग अपने घरों में ही रहकर बाबा साहेब की जयंती मनाएं। बाबा साहेब की शिक्षाओं ने सर्व समाज को आगे बढ़ाने का नेक काम किया है।
....................