रेवाड़ी 13 अप्रैल(नवीन शर्मा)उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 136 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 77 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 59 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1507 होम क्वारंटीन हैं तथा सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।
-कनटेनमेंट जोन व बफर जोन
राजस्थान के अलवर जिला के गांव महतावास में एक कोविड-19 पॉजिटिव केस पाया गया है। गांव महतावास रेवाड़ी जिला व राजस्थान जिला के बोर्डर पर स्थित है और कोविड पॉजिटिव केस का ऐपिक सैंटर है। आरआरटी रेवाड़ी के मुताबिक कुंड-मनेठी-ढाणी गुमीना-चिताडंगरा-भालखी की ढाणी-मनेठी-कुंड बैरियर को कनटेनमेंट जोन तथा पाडला, बासदूधा, नांधा, भालखी, माजरा व पाली को बफर जोन में रखा गया है। कनटेनमेंट जोन व बफर जोन में नियमानुसार सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।