-लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों का पूछा हालचाल
-कोरोना जैसी आपदा में भी पुलिसकर्मियों के दिल में जरा भी संकोच नहीं
रेवाड़ी 13 अप्रैल (नवीन शर्मा) कोरोना आपदा के समय लॉकडाउन के चलते चौबीस घंटे खासकर तेज धूप में भी सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का डीएसपी हैडक्वार्टर हंसराज लगातार हौंसला बढ़ा रहे है। डीएसपी हंसराज सोमवार को भी पुलिसकर्मियों का हालचाल जानने के लिए विभिन्न स्थानों पर उनके बीच पहुंचे। डीएसपी ने पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क के साथ-साथ फ्रूट भी वितरित किए। डीएसपी ने कहा कि कोरोना जैसी आपदा के समय में भी पुलिसकर्मियों के दिल में जरा भी संकोच नहीं है ओर सभी पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का बाखुबी फर्ज निभा रहे है। डीएसपी हंसराज ने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ है, तभी से जिला पुलिस के सभी जवान अपने परिवार व बच्चो से दूर रहते हुए लगातार 24-24 घंटे सड़कों पर ड्यूटी दे रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी नहीं, बल्कि आम जनता की हिफाजत के लिए ही सड़कों पर तैनात है। इसी वजह से ही आम लोग भी लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में ही डटे हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दोपहर के समय तापमान इतना अधिक है कि धूप में कुछ मिनट ही खड़ा होना मुश्किल है, लेकिन पुलिसकर्मी तेज धूप में भी सड़कों पर खड़े होकर लॉकडाउन की सख्ताई से पालना करा रहे है। उन्होंने कहा कि तमाम पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षिता से संबंधित हर चीज उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि जैसे संकट की घड़ी में डॉक्टर्स, पैरामैडिकल स्टाफ व सफाईकर्मी योद्धा के रूप में काम कर रहे है। ठीक उसी प्रकार हमारे पुलिस के जवान भी लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर खड़े है। उन्होंने कहा कि पुरूष ही नहीं, बल्कि महिला पुलिसकर्मी भी दिनरात ड्यूटी दे रही है। सबका एक ही मकसद है कि लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन की पालना कराई जाए।