-शराब से भरी स्कॉर्पियों गाड़ी सहित अन्य स्थानो से पकड़ी शराब की 82 पेटियां
रेवाड़ी 27 अप्रैल (नवीन शर्मा)सोमवार को सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
लॉकडाउन के बीच तस्करी करने के लिए ले जाई जा रही शराब से भरी एक स्कॉर्पियों गाड़ी को रेवाड़ी सीआईए की टीम ने सोमवार की सुबह गांव कालूवास के निकट से पकड़ा है। गाड़ी से 70 पेटी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने फरार स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने कहा कि सोमवार की अलसुबह सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियों गाड़ी में शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है। सूचना के मुताबिक सीआईए टीम ने गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी चालक शराब से भरी गाड़ी को लेकर कालूवास गांव की तरफ मुड़ गया। इसी दौरान पीछा कर रही सीआईए की टीम ने कालूवास में बन रहे नए बाइपास के पास गाड़ी को घेरा तो आरोपी कार चालक गाड़ी को छोड़कर खेतों के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया तो उसमें 70 पेटी देसी शराब भरी हुई थी।
सीआईए टीम ने शराब से भरी गाड़ी को रामपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया है। रामपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूरी ओर रेवाड़ी सीआईए पुलिस की टीम ने ही सोमवार को शहर के आदर्श नगर व यादव नगर में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को शराब बेचते हुए काबू किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 11 पेटी शराब व एक पेटी बीयर की बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में केस दर्ज कराया गया है। सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि आदर्श नगर निवासी कृष्ण को लेकर सूचना मिली थी कि वह घर के पास ही शराब बेच रहा है। सूचना के बाद मौके पर रेड की गई और उसे 9 पेटी देसी व 1 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ काबू किया गया। वहीं यादव नगर निवासी गोलू को उसके घर के पास से ही एक पेटी देसी शराब व एक पेटी बीयर के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।