Thursday, 9 April 2020

कोरोना वायरस की अवधि के दौरान ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टाफ को मिलेंगी डबल सैलेरी// एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने किया फैसले का स्वागत

- हरियाणा सरकार ने की घोषणा
- कोरोना वायरस की अवधि के दौरान ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टाफ की सैलरी डबल देने का लिया निर्णय
-एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने किया फैसले का स्वागत
रेवाड़ी 9 अप्रैल (नवीन शर्मा) हरियाणा सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की अवधि के दौरान(कोरोना वायरस के खत्म होने तक) ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टाफ की सैलरी डबल देने की घोषणा की है।जिसका एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने स्वागत किया ।सूचना देते हुए एनएचएम जिला प्रधान पंकज यादव ने बताया कि मीडिया व पत्र के माध्यम से उन्होंने निवेदन किया था। कि कर्मचारियो का उत्साहवर्द्धन करने के लिए कुछ अतिरिक्त दिया जाए।इसी बात को संज्ञान में लेकर हरियाणा सरकार ने इस पर ये फैसला लिया है। उन्होंने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सरकार को आश्वस्त करते हैं। हम पहले भी पूरी निष्ठा से अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे थे और इस लड़ाई में हम एनएचएम कर्मचारी अग्रिम मोर्चा पर अडिग रहेंगे।