-देसी कट्टे सहित महेश गैंग के गुर्गे को सीआईए रेवाड़ी ने किया काबू
रेवाड़ी 8 अप्रैल (नवीन शर्मा)बीती शाम सीआईए रेवाड़ी की टीम ने महेश सैनी गैंग के गुर्गे को सत्ती कॉलोनी चौक से अवैध हथियार सहित काबू किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान सत्ती कॉलोनी निवासी लियोन उर्फ लिटिल के रूप में हुई है। सीआईए पुलिस की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू की है। जानकारी देते हुये सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महेश सैनी गैंग का गुर्गा लियोन उर्फ लिटिल देसी कट्टा लेकर सत्ती कॉलोनी चौक पर खड़ा हुआ है। सूचना के बाद सीआईए टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी लियोन को देसी कट्टे के साथ काबू कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा ओर एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।