जिला में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का मूल मंत्र : डीसी यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 17 अप्रैल(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी तक रेवाड़ी में कोई भी कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव केस नहीं है जो जिला के लिए बड़ी राहत की बात है। लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव का एकमात्र तरीका है, इसे बनाए रखें। इसके अतिरिक्त सभी के लिए घर से बाहर निकलने पर व गाड़ी में भी सफर करते हुए मास्क पहनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम व फैलाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। जिला में आवश्यक खादय सामग्री,दूध, सब्जी, दवाई व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी है। किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के दौरान अपने घर में घर में सुरक्षित रहें।
जिलाधीश ने कहा कि सरकार ने आवश्यक वस्तुओं के लिए दुकान व बैंकिंग प्रतिष्ठनों को सोशल डिस्टेंसिंग की अपने ग्राहकों से अनुपालना करवानी होगी। लॉकडाउन के दौरान कोरोना की रोकथाम व संक्रमण के फैलाव को रोकने के यह जरूरी है, ताकि हम रेवाड़ी को कोरोना मुक्त रख सकें।
--रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन, अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 273 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 222 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। भाड़ावास फाटक के पास कल मिले एक व्यक्ति की मैडिकल रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। बाकि 51 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1610 होम क्वारंटीन हैं, इनमें 1589 देश के अन्य हिस्सों व 21 ऐसे नागरिक हैं जो विदेश यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।
- लॉकडाउन की अवहेलना पर होगी सख्त कार्यवाही
जिलाधीश ने कहा कि जिला को कोरोना मुक्त रखने के लिए लॉकडाउन में और ज्यादा सख्ती बरतने के लिए निर्देश डयूटी मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं। जिलावासी अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा और जनहित में लॉकडाउन की पालना करें। जिला में लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए अतिरिक्त 22 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मोबाइल कैमरा टीमें भी जिला भर निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रबुद्घजन भी लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों की तस्वीर जिला प्रशासन के पास भेज रहे हैं।
--इन नंबरों पर लें मदद
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें।