Saturday, 18 April 2020

फॉरर्च्यूनर कार से 49 पेटी व वेगनआर से 15 पेटी शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

-फॉरर्च्यूनर कार से 49 पेटी व वेगनआर से 15 पेटी शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 18 अप्रैल (नवीन शर्मा)जाटूसाना थाना पुलिस ने लॉकडाउन के बीच नांगल पठानी के पास से एक लग्जरी कार में तस्करी कर ले जाई जा रही 49 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जाटूसाना थाना प्रभारी सर्वेष्ठा ने बताया कि एक फॉरर्च्यूनर कार में तस्करी कर शराब ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद नांगल पठानी के पास नाकाबंदी के दौरान कार को रोका और जांच की तो उसमें 49 पेटी शराब की भरी हुई थी। पुलिस ने कार व शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। दूसरी ओर सीआईए रेवाड़ी की टीम ने घीसा की ढाणी से एक शराब तस्कर को शराब से भरी वेगनआर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान घीसा की ढाणी निवासी जोगिन्द्र उर्फ जौनी के रूप में हुई है। पुलिस ने कार से 15 पेटी शराब की बरामद की है। सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोगिन्द्र शराब की तस्करी करता है। सूचना के बाद आरोपी पर रेड की गई और उसे 10 पेटी देसी व 5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ काबू किया गया है। आरोपी के खिलाफ शहर थाना में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।