Monday, 27 April 2020

मैं भी हरजीत सिंह’ स्लोगन के साथ रेवाड़ी पुलिस ने संभाला मोर्चा

-जिले के लगाए गए हर नाका पर पुलिसकर्मी स्लोगन के साथ तैनात दिखे
-लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी
रेवाड़ी 27 अप्रैल (नवीन शर्मा)कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के बीच सोमवार को जिला पुलिस ने पंजाब पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नाम से ‘मैं भी हरजीत सिंह’ स्पेशल अभियान चलाया। इस दौरान जिले के हर नाका और सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथों में ‘मैं भी हरजीत सिंह’ नाम का स्लोगन दिखाई दिया। 
इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाने के लिए कई अन्य तरह के स्लोगन भी हाथों में लिए हुए थे। इनमें ‘एक भूल करें नुकशान, छीने रोजी रोटी और मुस्कान’, ‘ना थके ना हारेंगे, रेवाड़ी पुलिस’, ‘आप सुरक्षित तो देश सुरक्षित’, ‘मत करो इतनी मस्ती, जिदंगी नहीं इतनी सस्ती’, ‘जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा, एक दिन दुनिया छोड़ेगा’ कुछ ऐसे ही स्लोगन के साथ रेवाड़ी पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का काम किया।
 इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम जांबाज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह द्वारा कुछ गुंडों के साथ लॉकडाउन की पालना कराते हुए किए गए मुकाबले में उनके साथ खड़े है।
 रेवाड़ी पुलिस का एक-एक जवान 24-24 घंटे ड्यूटी देकर अदम्य साहस और मानवता का परिचय देते हुए लॉकडाउन की पालना करा रहा है। एसपी नाजनीन भसीन ने सोमवार को चलाए गए ‘मैं भी हरजीत सिंह’ अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि हरजीत सिंह पूरे देश के वर्दिधारियों के लिए मिशाल है। हर पुलिसकर्मी उनकी बहादुरी पर नाज करता है। धैर्य, साहस और विशाल मन पुलिस ऑफिसर के गुण होते है। उन्होंने कहा कि मैं गौरव के साथ कहती हूं कि रेवाड़ी पुलिस में मुझे ये सभी गुण नजर आते है।