मदद का सिलसिला जारी// जिला पार्षद प्रशांत सन्नी यादव ने दिया एक लाख 11 हजार का योगदान
रेवाड़ी 13 अप्रैल (नवीन शर्मा) जिला प्रशासन की ओर से कोरोना के रोकथाम व बचाव के लिए बनाए गए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड में मदद देने का सिलसिला जारी है ।इसी के चलते रेवाड़ी से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके जिला पार्षद प्रशांत यादव ने एसडीएम रविंद्र यादव के माध्यम से जिला डिजास्टर फंड में 1 लाख 11 हजार का योगदान दिया । सन्नी यादव ने कहा कोरोना नामक वैश्विक महामारी से बचने के लिए हमें अपने घर में रहना अति आवश्यक है। जरूरी काम पड़ने पर भी मास्क लगाकर ही घर से निकले।साथ ही उन्होंने इस वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किये बिना काम कर रहे मैडिकल स्टाफ,पुलिस विभाग,सफाई कर्मचारियों का आभार प्रकट किया एवं सभी देशवासियों के स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने की कामना की।