Thursday, 9 April 2020

लॉकडाउन में खुला पाया शराब का ठेका, सीआईए रेवाड़ी की टीम ने रेड कर ठेके को कराया सील, सेल्समैन गिरफ्तार


-लॉकडाउन में खुला पाया शराब का ठेका, सीआईए रेवाड़ी की टीम ने रेड कर ठेके को कराया सील, सेल्समैन गिरफ्तार
-ठेके के अंदर रखी मिली 13 हजार से ज्यादा शराब की बोतले
-शराब की बिक्री कर रखी गई करीब 90 हजार कि नकदी बरामद 
रेवाड़ी 9 अप्रैल (नवीन शर्मा)लॉकडाउन की पालना कराते हुए सीआईए रेवाड़ी की टीम ने गांव पाल्हावास में बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए की टीम ने गांव पाल्हावास में खुले शराब ठेके को सील करते हुए सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। वहीं ठेके में शराब की बिक्री कर रखी गई 89 हजार 970 रुपए की नकदी को कब्जे में लेते हुए ठेके के अंदर रखी 7042 अंग्रेजी की बोतल, 5412 देसी शराब की बोतल, 72 बीयर की कैन, 1248 बीयर की बोतल को सील कर दिया है। सीआईए टीम की शिकायत पर रोहड़ाई थाना पुलिस ने सेल्समैन यूपी के हरदोई निवासी रितेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देेते हुए सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि गांव पाल्हावास में एक शराब ठेका खुला होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा गया तो ठेके के आगे दरवाजे पर ताला लगाया हुआ था, जबकि पीछे से एक रास्ते से चोरी छुपे शराब बेची जा रही थी। सीआईए टीम के एक कर्मचारी ने पास खड़े सेल्समैन से शराब की बोतल मांगी तो वह पैसे लेकर पीछे से रास्ते अंदर चला गया। इसी दौरान सीआईए स्टाफ ने ठेके पर रेड मार दी। ठेके के अंदर शराब की बिक्री कर 89 हजार 970 रुपए की नकदी रखी हुई थी। इसके अलावा भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी। सीआईए टीम ने सेल्समैन रितेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। सीआईए ने शराब के ठेके के अंदर रखी शराब सहित ठेके को सील कर दिया है। सीआईए पुलिस की शिकायत पर रोहड़ाई थाना पुलिस ने सेल्समैन के साथ-साथ शराब ठेकेदार के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इसी क्रम में दूसरी और सदर थाना पुलिस ने पटौदी फाटक के नजदीक से गोकलगढ निवासी सतीश कुमार को स्र्कोपियो गाडी में रखी शराब की 58 बोतलों सहित काबू किया है। पुलिस ने शराब व स्र्कोपियों गाडी जब्त कर आरोपी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। 
-लॉकडाउन में लगातार कार्रवाई जारी
रेवाड़ी पुलिस लगातार शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस को पता चला था कि लॉकडाउन के बावजूद कुछ स्थानों पर शराब बिक रही है। इन्ही सूचना के बाद पिछले एक सप्ताह में रेवाड़ी सीआईए के साथ-साथ जिला के विभिन्न थानों की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी है।