Saturday, 11 April 2020

तंबाकू-गुटखा के खिलाफ रेवाड़ी सीआईए ने चलाया सर्च अभियान// मास्क नहीं पहने वालों को दी चेतावनी...

-तंबाकू-गुटखा के खिलाफ रेवाड़ी सीआईए ने चलाया सर्च अभियान
-कोरोना से बचाव के लिए मास्क नहीं पहने वालों को दी चेतावनी
-शहर के सदर बाजार में दुकानों को किया गया चैक
रेवाड़ी,11 अप्रैल(नवीन शर्मा)कोरोना वायरस के चलते बैन किए गए तंबाकू, गुटखा के खिलाफ रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज विद्या सागर के नेतृत्व में उनकी टीम ने शहर के सदर बाजार में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान थोक के विक्रेताओं की जांच की गई जो तंबाकू, गुटखा बेचते थे। इसी दौरान सीआईए इंचार्ज ने मास्क नहीं पहनने वालों लोगो को पकड़ा और चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने कहा कि जिलाधीश ने तंबाकू, गुटखा पर पूरी तरह बैन लगाया हुआ है। इसके बावजूद सूचनाएं मिल रही थी कि सदर बाजार में कुछ दुकानों पर तंबाकू-गुटखा बेचे जा रहे है। डीएसपी हेडक्वार्टर हंसहराज के मार्गदर्शन में सूचना मिलने पर शनिवार को सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पूरे बाजार में चैकिंग की गई और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि अगर कोई तंबाकू, गुटखा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने शहर में घूम-घूम कर बगैर मास्क के चलने वाले लोगों को पकड़ा और उन्हें इस बीमारी से बचाने में मास्क की अहमियत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने साफ आदेश दिए हुए है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घर का एक सदस्य ही घर से बाहर निकले और वो भी मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बगैर मास्क पहने मिला तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 
इससे पहले उन्होंने धारूहेड़ा चुंगी स्थित नाका से गुजरने वाले तमाम वाहनों को चैक किया और आने-जाने वाले लोगो से घर के बाहर आने बारे सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय हंसराज ने 24 घण्टे मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे जवानों की पीठ थपथपाई। उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी कर रहे जवानों के स्वास्थ्य के साथ साथ जरूरी वस्तुओं बारे पूछताछ की तथा आवश्यकता अनुसार जहाँ कही भी किसी सामान की मांग की गई, वह सामान तुरंत प्रभाव से मुहैया कराया गया। उन्होंने इस वैश्विक महामारी के दौरान घर परिवार व बच्चो से दूर रहकर रात दिन एक कर जनता की सेवा में ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस जवानों कि प्रशंसा की है।