Wednesday, 8 April 2020

रेवाड़ी में 28 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, आठ सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार ,1451 क्वारंटीन

-- जिला कोरोना से सेफ, सामाजिक दूरी की बचाव का मूल मंत्र :-उपायुक्त 
-- 28 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, आठ सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार ,1451 क्वारंटीन
-- कोरोना की रोकथाम के लिए जिला में प्रतिदिन 100 सैंपल लेने का लक्ष्य -- बोले डीसी 
रेवाड़ी 8 अप्रैल (नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला में अभी तक कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं है। जिला में अभी तक कुल 36 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 28 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, बाकि आठ की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि इतिहातन 1451 लोगों को क्वारटीन किया गया है। सभी निरंतर मैडिकल टीम की निगरानी में है। 
 प्रतिदिन 100 लोगों के टेस्ट का लक्ष्य 
   उपायुक्त ने कहा कि जिला में अगर किसी व्यक्ति को खांसी , जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत कोविड हैल्प लाईन 01274-250764 पर समय लेकर अपना टेस्ट करवाएं। कोरोना की रोकथाम व  के लिए जरूरी है कि समय पर टेस्ट होने से कोरोना के फैलाव को रोकने में आसानी होगी।  उपायुक्त ने कहा कि खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर अपने नजदीक  के सरकारी अस्पताल,आशा वर्कर आदि को सूचना दें ताकि प्रभावित व्यक्ति का तुरंत टेस्ट करवाया जा सके।  उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखना ही कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका है।