Thursday, 16 April 2020

हर दिन सुबह दस से बारह// घर से स्कूल चले हमारा

--लॉक डाउन के दौरान ई-लर्निंग पर किया जा रहा फोकस: उपायुक्त
रेवाड़ी, 16 अप्रैल(नवीन शर्मा) हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए ई-लर्निंग संसाधन के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही साथ ही अध्यापकों और शिक्षा अधिकारी के दायित्व भी स्पष्ट किए गए हैं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा घर से पढ़ाओ अभियान शुरू कर दिया है। हर दिन सुबह 10 से 12, घर से चले स्कूल हमारा की थीम पर आधारित इस अभियान के तहत ई-लर्निंग के माध्यम से विद्यार्थी को घर पर रहकर (सुबह 10 बजे से 12 बजे) तक पढ़ाया जा रहा है। विद्यार्थी घर पर अपनी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए नोटबुक भी तैयार करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में यह अभियान शुरू किया जा चुका है। इसके अंतर्गत शिक्षक रोज माता-पिता के साथ सीखने की सामग्री साझा कर रहे हैं, इसके लिए वे अभिभावकों के साथ व्हाट्स-अप गु्रप के साथ जुड़े हुए हैं। साथ ही उन्हें प्रेरणा, सहायता और मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा, जिससे छात्र घर पर सही तरीके से सीख रहे हैं। इसके अलावा, शिक्षक अभिभावकों को फोन करके और उनके साथ छात्र नोटबुक की तस्वीरें साझा करने के लिए कहकर हर रोज कम से कम 2 छात्रों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि ई-लर्निंग को हर छात्र तक पहुंचाने के लिए, पूरे राज्य में घर से पढ़ाओ अभियान लॉंच किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रुप पर प्रतिदिन कुछ वीडियो और गतिविधियां सांझा की जाएंगी। जिन्हें अध्यापक अपनी कक्षा के ग्रुप पर साझा करेगें। साथ ही, अध्यापक द्वारा बनाई गई वीडियो और प्रश्न पत्र भी अभिभावकों से साझा कर सकते हैं। 
उपायुक्त ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों को महत्वपूर्ण असाइनमेंट और वर्कशीट भेजें और असाइन किए गए कार्यों को समझाने के लिए छात्रों के साथ वॉइस नोट्स साझा करें। उन्होंने कहा इसकी समय-समय पर मॉनिटरिंग भी की जाएगी। डीसी ने कहा कि जो अध्यापक घर से पढ़ाओ अभियान में अच्छा कार्य करेंगें उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
यशेन्द्र सिंह ने  बताया कि घर से पढ़ाओ अभियान बच्चों की शिक्षा के क्रम को निरंतर बनाए रखने के लिए शुरू किया गया है। सभी अभिभावक अपने बच्चों के शिक्षकों से व्हाट्स अप के माध्यम से जुड़ें और यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे सोमवार से शुक्रवार तक 10 से 12 बजे तक घर पर बैठकर पढ़ाई जरूर करें। तभी हम सब मिलकर सक्षम और सुरक्षित हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे। यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे के शिक्षक से संपर्क स्थापित नहीं कर पा रहे हैं तो 
bit.ly/contact_teacher  लिंक पर अपनी जानकारी भेजिए।