-शहर थाना पुलिस ने शराब तस्करों पर कसा शिकंजा
-दो आरोपियो को काबू कर 120 बोतल शराब बरामद
रेवाड़ी 8 अप्रैल(नवीन शर्मा)लॉकडाउन के दौरान शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हँसनगर निवासी हरी सैनी को शराब की 60 बोतलो सहित सत्ती कॉलोनी में बने एक फ्रूट के गोदाम से काबू किया है। इसी क्रम में दूसरी ओर शहर थाना पुलिस ने ही कंपनी बाग निवासी संजय को नई बस्ती टी-पॉइंट जीवली बाजार से शराब की 5 पेटी से लदी स्कूटी सहित काबू किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।