-कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनना जरूरी -बोले आयुक्त
रेवाड़ी, 17 अप्रैल(नवीन शर्मा)गुरूग्राम आयुक्त अशोक सांगवान ने जिले में स्थापित अस्थाई खरीद केन्द्र मसानी व जाडरा में पहुंचकर यहां चल रहे सरसों खरीद कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, आढ़तियों, श्रमिकों व अधिकारियों से मुलाकात की और सरसों खरीद कार्य के संबंध में जानकारी ली।
अशोक सांगवान ने कहा कि जिला में सरसों खरीद के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं और किसी भी किसान के सामने कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। आयुक्त ने मंडी में सरसों खरीद कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से खरीद के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने मंडी में हो रही आवक के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न आने दी जाए।
गुरूग्राम आयुक्त ने किसानों के लिए पेयजल, शौचालय व विश्राम के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में भी पूछताछ की और इस बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले प्रत्येक किसान को मास्क उपलब्ध करवाया जाए और गेट पर ही उसके हाथों को सेनिटाइज किया जाएं। इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक के लिए मंडी में कहीं भी भीड़ न होने दी जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बिक्री केन्द्रों पर कार्य करने वाले सभी व्यक्ति, किसान, श्रमिक आदि को सामाजिक दूरी की अनुपालना करने को कहा।
निर्धारित दिन ही खरीद केंद्र पर आएं किसान
आयुक्त ने कहा कि किसानों को संबंधित मार्किट कमेटी द्वारा दूरभाष के साथ-साथ एसएमएस के जरिये खरीद की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जिस तिथि व जिस शिफ्ट में तथा जितनी मात्रा के लिए मैसेज आता है केवल वहीं किसान शेडयूल के हिसाब से संबंधित खरीद केन्द्रों पर सरसों की बिक्री के लिए आए। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की उपज मंडी में सुखाकर लाएं।
प्रतिदिन उठान की करें व्यवस्था
एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव ने आयुक्त अशोक सांगवान को खरीद केंद्रों पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयुक्त ने खरीद एंजेसियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से खरीदे गए उत्पाद का प्रतिदिन उठान करें ताकि स्पेस की समस्या न रहे। इस दौरान खरीद एजेंसिंयों के अधिकारी भी मौजूद रहे।