-- कोरोना की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने में धर्मगुरू अग्रणी भूमिका निभाएं : आयुक्त
-- मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विडियो कान्फ्रेंस उपरांत जिला के संतजनों के साथ आयुक्त अशोक सांगवान व डीसी यशेन्द्र सिंह ने की बैठक
रेवाड़ी, 8 अप्रैल(नवीन शर्मा) गुरुग्राम आयुक्त एवं जिला के निगरानी अधिकारी अशोक सांगवान ने कहा कि इस सप्ताह में बैशाखी,शबे-बारात, गुड फ्राई डे आदि त्यौहार हैं। सभी धर्मगुरू व संत समाज यह सुनिश्चित करें कि इस कठिन दौर में कोरोना से पार पाना सभी की प्राथमिकता है। यह सभी समाज व देश के हित में है। इसलिए सभी पंथों के धर्मगुरू व प्रमुख जन अपने-अपने अनुयायियों को अपने घर में ही रहकर अपनी श्रद्घा अनुसार अपना त्यौहार मनाने के लिए जागरूक करें। आयुक्त ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा धर्मगुरूओं के साथ की गई विडियो कानफ्रें सिंग उपरांत यह बात कही।
आयुक्त ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना ही एक मात्र बचाव है। दुनिया के अग्रणी देश इस बिमारी के सामने लाचार व विवश नजर आ रहे हैं। इसलिए हमें सर्व समाज को मिलकर सौहार्द के साथ कोरोना को हराना है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि रेवाड़ी में धार्मिक संस्थाएं हर समय सहयोग को तत्पर रही हैं। शैल्टर होम में निशुल्क सेवाएं प्रदान करने की बात हो या दान करने की बात हमेंशा अग्रणी रही हैं। डीसी ने कहा कि धर्मगुरू और प्रमखजनों की बात सम्मान के साथ सुनी जाती व मानी जाती है। इसलिए आप समर्थ व सक्षम लोगों को दान करने के लिए भी प्रेरित करें ताकि अपने जिला में कोई भी सुविधाओं से वंचित न रहे। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम व जरूरतमंदों की मदद के लिए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड रेवाड़ी शुरू किया गया है। यह खाता एचडीएफसी बैंक का है तथा खाता नंबर 50100106999322 व आइएफएससी कोड एचडीएफसी 0004222 है।
उपायुक्त ने बताया कि राहत केन्द्र में खाद्य व अन्य सामग्री दान करने के लिए जिला रेडक्रास सचिव वाजिद अली मोबाइल नंबर 9813453601 व जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह नंबर 9463961489 पर सपंर्क करें।
इस दौरान एडीसी राहुल हुड्डïा, समन्वयक रामअवतार गौतम, स्वामी शरणानंद जी महाराज, संगीता बाई, श्योचंद इष्टïधारी, श्रीनिवास शास्त्री, दलीप शास्त्री, प्रवीन इष्टïधारी, महेश पथसारिया, ज्ञानी कृष्ण सिंह व कृपाल आदि उपस्थित रहे।