Tuesday, 21 April 2020

बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो ओर आरोपी गिरफ्तार

-गत मंगलवार को गांव सीहा में हुई थी बुजुर्ग की हत्या
-आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था मामला
रेवाड़ी 21 अप्रैल(नवीन शर्मा)गांव सीहा में जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में डहीना चौकी पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव सीहा निवासी अभय सिंह व रोहताश के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस दो आरोपी सीहा निवासी ओमप्रकाश व लीलूराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मारपीट में एक महिला व एक व्यक्ति भी घायल हुए थे। उल्लेखनीय है कि गांव सीहा निवासी भाेलूराम ने दिसंबर 2019 में तीन कनाल जमीन खरीदी थी, परंतु कब्जा नहीं दिया गया था। इसी जमीन को लेकर उनका लीलूराम के परिवार से विवाद चल रहा था। मंगलवार को जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। मारपीट में भोलूराम, सुमन देवी, सुंडाराम व मनफूल घायल हो गए थे। बाद में भोलूराम की मौत हो गई थी। डहीना चौकी पुलिस ने मृतक के बेटे महीपाल की शिकायत पर लीलूराम, ओमप्रकाश, सूबे सिंह, राधेश्याम, हरीश, आशीष, अभय व रोहताश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने वारदात की रात को आरोपी ओमप्रकाश व लीलूराम को गिरफ्तार कर लिया था। दो आरोपियों को सोमवार की शाम काबू किया है। मंगलवार आरोपियो को अदालत में पेश किया जायेगा।