Saturday, 18 April 2020

मोबाइल डिस्पेन्सरी सुविधा पहुँचेगी गाँव-गाँव: उपायुक्त

--लोगों के घर द्वार तक पहुंचेगी नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा
-- 13 मोबाइल डिस्पेन्सरी टीमें की गई गठित
रेवाड़ी, 19 अप्रैल(नवीन शर्मा)उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की वैश्विक महामारी से आज पूरी दुनिया संकट में है। सोशल डिस्टेंस ही इसका एकमात्र उपाय है। जिला में कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव की रोकथाम के लिए बनाए गए सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने के लिए आमजन को छोटी छोटी बीमारियों के ईलाज के लिए अस्पताल में न आना पड़े, राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में मोबाइल चिकित्सा वाहन तैयार किए गए हैं। जिलावासियों  को उनके घर के पास ही मोबाइल चिकित्सा टीम द्वारा नि:शुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। कोविड -19 संक्रमण को फैलने से रोकने व इसके निदान का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस ही है। सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन में लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए जिला में प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में सरकार के आदेशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने आमजन के लिए मोबाइल चिकित्सा सुविधा के रूप में एक सराहनीय पहल की है।
  यशेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों को अब सामान्य बीमारी के लिए अस्पताल में आने की जरूरत नहीं होगी, उनके घर द्वार के पास मोबाइल चिकित्सा टीम पहुंचेगी। इस कार्य के लिए 13 टीमों का गठन किया गया है, जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को नि: शुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का काम करेंगी।
 डॉ विजय प्रकाश ने जानकारी देेते हुए बताया कि जिला के लोगों को चिक्तिसा सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रत्येक टीम में चिक्तिसा अधिकारी, नर्स समेत  पैरामेडिकल स्टाफ को शामिल किया गया है। इन मोबाइल चिकित्सा वाहन में डॉक्टरों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में दवाईयां व चिक्तिसा उपकरण उपलब्ध रहेंगे। मोबाईल चिकित्सा टीमें सामान्य रोग जैसे बीपी, शुगर, उल्टी, दस्त, बुखार इत्यादि व गंभीर बिमारियो से पीडि़त मरीजों की अलग-अलग सूची तैयार करेंगी ताकि आवश्यकता पडने पर गंभीर बिमारियों से पीडित व्यक्तियोंं के सैम्पल लेकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। 
उपायुक्त के निर्देशानुसार टीमों को जिला के हर गांव व वार्ड को कवर करने को कहा गया है।