-सात जुआरियो को किया काबू, पौने पांच लाख रुपये बरामद
-सत्ती कॉलोनी स्थित एक मकान पर की रेड
-शहर थाना में आरोपियो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
रेवाड़ी 18 अप्रैल(नवीन शर्मा) लॉकडाउन के बीच रेवाड़ी सीआईए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के सत्ती कॉलोनी में जुआ खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मौके से करीब पौने पांच लाख रुपए की नकदी बरामद की है। आरोपियो के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है। सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि बीती देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि सत्ती कॉलोनी स्थित एक मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना के बाद उनकी टीम ने मकान पर रेड की और मनोज, नरेश, कृष्ण, पवन कुमार, भगवानदास, दीपक, आदेश गुप्ता को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके से 4 लाख 70 हजार रुपए की नकदी के अलावा ताश के पत्ते बरामद किए गए है। सीआईए रेवाड़ी पुलिस की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ धारा 188 आईपीसी व जुआ अधिनियम के तहत शहर थाना में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।