-नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के मामलें में तीन आरोपी गिरफ्तारी
रेवाड़ी 9 अप्रैल(नवीन शर्मा )खोल थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामलें में शामिल तीनों आरोपियों को खोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी अनिल, सुनील व सुरेश के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि शराब के नशे में अनिल उनके घर के बाहर आकर गाली-गलौच कर रहा था। विरोध करने पर उसने अभद्रता की और फिर भाग गया। शाम के समय उसकी नाबालिग बेटी घर के बाहर से जा रही थी। इसी दौरान अनिल, सुनील व सुरेश ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। नाबालिग ने घर जाकर मामले की जानकारी दी। उसके बाद नाबालिग की मां ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उक्त मामले में तुरन्त कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरूवार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।