Saturday, 18 April 2020

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बढ़ाया पुलिसकर्मियों का मनोबल

-- पुलिस थाना प्रभारियों व नाका प्रभारियों को भेजी फलों की टोकरी 
रेवाड़ी, 18 अप्रैल(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कोरोना जैसी वैश्विक माहमारी के  खिलाफ चल रही जंग में जिला रेवाड़ी में बेहतरीन कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए शनिवार को फल भिजवाए। जबकि नाका प्रभारियों के पास फल की टोकरी के साथ -साथ पांच लीटर का कैंपर पेयजल के लिए दिए।
जिलाधीश ने कहा कि पुलिसकर्मी इस महामारी से  लडऩे के लिए  दिन- रात एक किए हुए हैं और अपनी ड्यूटी का  बखूबी निर्वहन कर रहे है। जिनकी सूझबूझ के चलते जिला में लॉकडाउन की स्थिति मजबूत है। 
  जिलाधीश की ओर से शनिवार को सभी थाना प्रभारियों व नाका प्रभारियों के पास फलों से भरी टोकरी और एक धन्यवाद पत्र भेजा गया है। इस पत्र में समाज की देखभाल के लिए सभी पुलिसकर्मियों का आभार जताया है। इससे पहले जिला जिलाधीश की ओर से द्वारा जिला के सभी डॉक्टरों के घर पर भी फलों से भरी टोकरी और एक धन्यवाद पत्र भेजा गया था। 
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी बिमारी से जिलावासियों को बचाने के लिए जहां डाक्टर्स योद्धा के रूप में लडाई लड़ रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी भी अपनी डयूटी एक सशक्त प्रहरी के तौर पर जिलाभर में अलग-अलग थानों व नाकों पर तैनात होकर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए जुटे हुए हैं। डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पुलिसकर्मी दिन रात  मोर्चा संभाले हुए है। हमे कोरोना वरियर्स का सम्मान करना चाहिए ताकि ये योद्धा और ऊंचे मनोबल के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और जिलावासियों को कोरोना से बचाने में सक्षम व सफल हो। 
जिलाधीश की ओर से एसएचओ कसौला पूजा वशिष्ट आईपीएस (यूटी), एसएचओ जाटूसाना सर्वेष्ठ, एसएचओ महिला थाना सरोज बाला, एसएचओ सिटी राजदीप मोर, एसएचओ मॉडल टाउन बिजेन्द्र कुमार, एसएचओ सदर रविन्द्र, एसएचओ रामपुरा भारतभूषण, एसएचओ सैक्टर-6 धारूहेड़ा मनोज कुमार, एसएचओ धारूहेडा सुधीर, एसएचओ बावल मदनलाल, एसएचओ खोल संजय कुमार, एसएचओ रोहड़ाई पवन कुमार, एसएचओ कोसली जगबीर व एसएचओ ट्रैफिक मुकेश, को फल की टोकरी दी गई। इसके अलावा चिल्हड़, पाल्हावास चौक, झोलरी, कारोली मोड़, धनिया मोड़, बडफ़, गढ़ी बोलनी, जड़थल, नंदरामपुर बास, भिवाड़ी मोड, आकेड़ा, 75 मीटर रोड़ धारूहेड़ा, कापड़ीवास, 4-6 कैंट, आकेड़ा से राठीवास, काठूवास बार्डर, नंगली बल्हार, कनूका, जयसिंह पुर खेड़ा, खण्डौडा, नंगली परसापुर, टी-प्वाईंट झाबुआ नाका प्रभारियों को फलों से भरी टोकरी, पांच लीटर का कैंपर पेयजल रखने के लिए और एक धन्यवाद पत्र भेजा गया।  जिलाधीश की ओर से भेजे गए फल लेते हुए पुलिस कर्मी काफी खुश नजर आए। थाना प्रभारियों ने कहा कि शाबाशी निश्चित रूप से और बेहतर कार्य करने को प्रेरित करती है।