- हरियाणा एजुसेट के चार चैनल पर शुरू हुआ कक्षा एवं विषयवार प्रसारण
- उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को पढ़ाई जारी रखने की अपील की
रेवाड़ी, 15 अप्रैल(नवीन शर्मा) कोविड-19 लॉकडाउन 2.0 की वजह से स्कूल बंद होने से हरियाणा के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए एजुसेट के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की पहल की जा रही है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से शैक्षणिक दृष्टिïकोण के चलते जो एजुसेट से पढ़ाई की पहल की जा रही है उसमें विद्यार्थियों से वे आह्ववान करते हैं कि इस सुविधा का घर बैठकर लाभ उठाएं।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला रेवाड़ी के साथ साथ सभी जिलों के अध्यापक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यमों से पढाई कराने को प्रयासरत हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों के पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण काफी विद्यार्थी अभी तक पढाई से दूर थे। ऐसे में सरकार की ओर से अब शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए एक और बहुत अच्छा कदम उठाया है। एजुसेट के चार चैनल को स्थानीय टीवी और केबल टीवी पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चैनल पर कक्षा एवं विषयवार प्रसारण किया जाएगा जिसको बच्चे अपने घर पर बैठकर देख सकते हैं और सीख सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सभी स्थानीय केबल संचालकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और अब सभी केबल आपरेटर की ओर से उक्त एजुसेट चैनल चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेवाडी जिला में केबल आपरेटर के माध्यम से विद्यार्थियों को एजुसेट प्रणाली से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एजुसेट पर चलने वाले कार्यक्रमों की समय सारिणी शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दी है। इसी समय सारिणी के अनुसार शिक्षा संबंधी कार्यक्रम प्रसारित होगें। इस चैनल पर हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं भी प्रसारित की जाएंगी और अगर किसी कारणवश विद्यार्थीं निर्धारित समय पर कार्यक्रम नहीं देख पाया तो वह पुन: प्रसारण में देख सकेगा। निसंदेह शिक्षा विभाग की ये पहल लाखों विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होगी और इस लॉक डाउन के समय में उनकी पढाई में बहुत सहायक होगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में जीडीएन केबल ऑपरेटर द्वारा 566, 567, 568 व 569 चैनल्स, आरडीएन केबल ऑपरेटर द्वारा 506, 507, 508, 509 चैनल्स तथा सीटी केबल नेटवर्क द्वारा 617, 618, 619 व 620 चैनल्स पर ऐजुसेट के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे है।