Tuesday, 14 April 2020

इनेलो जिला कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई

--मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा विशेष ध्यान
--लॉक डाउन की करे पालना:-डॉ राजपाल
रेवाड़ी 14 अप्रैल (नवीन शर्मा)इनेलो जिला कार्यालय में जिला प्रधान डॉ राजपाल के नेतृत्व में संविधान निर्माण भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के 129 वी जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये  जिसके लिए सोशल डिस्टेंस को मद्देनजर रखते हुए उचित दूरी रखते हुए मास्क पहनकर बाबासाहेब को नमन किया! डॉ राजपाल यादव ने बताया कि बाबा साहेब ने हमेशा दलित शोषित पिछड़े वर्ग के लोगो के अधिकारो के लिए संघर्ष किया!
आज हर व्यक्ति को उनके बताए हुए तीन मूल मन्त्रो पर  चल कर कार्य करना चाहिए ! इसके लिए समस्त भारत वर्ष को इस बात पर  गर्व है कि बाबा साहब जैसी महान विभूति ने भारत में ही नही अपितु  सम्पूर्ण विश्व मे नाम भारत का नाम रोशन किया था! शोषित व वंचित समाज के लिए किए हुए संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा ! बाबा साहेब की 129 वी जयंती पर समस्त इनेलो जिला कार्यकारिणी उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करती है  इस अवसर रेवाड़ी हलका प्रधान राजबीर कालुवास, बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर  प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, शहरी प्रधान वरुण गाँधी ,सोनू सैनी, एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर,नरेश यादव बोहरा जी, जस्सू राव मीरपुर,अखिलेश, सुधीर सिंह,राम निवास ,,सहित अन्य लोगो ने पुष्प अर्पित किए !
 प्रधान डॉ राजपाल यादव के नेतृत्व में लोक डाउन में रेवाड़ी के जैन स्कूल में रुक रहे अप्रवासियों व अन्य झुग्गियों में जरूरतमन्दों को रोजाना की तरह लगभग 1250  खाना के पैकेट देकर अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम किया और कहा कि आज पूरे विश्व के साथ साथ देश में फैली महामारी से बचने के लिए ये बहुत ही जरूरी है कि हम अपने घरों में रहे ताकि सुरक्षित रह सके !  पहले ये लोक डाउन 14 अप्रैल था लेकिन इस लोक डाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाया गया ही जिसकी हमे पूर्ण रूप से पालना करना है तभी कोरोना को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सकता है इसके साथ ही जिले में कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए वे स्वयं व उनकी पूरी टीम पूरा सहयोग करते हुए है जहाँ कोई जरूरत मन्द नजर आता है उसको खाना पहुँचाने का काम कर रहे है! इसी क्रम में डॉ राजपाल यादव ने  कहा कि आज देश के  नागरिको  की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस संकट की घड़ी में अपने आस पास जरूरत मन्दो की किसी न किसी रूप सहायता जरूर करे ओर लोक डाउन का पूर्ण रूप से प्रयोग करे ताकि इस विपदा से बचा जा सके! डॉ राजपाल यादव ने जिले वासियों से अपील कर कहा कि वो बहुत ही जरूरी होने पर घरों से निकले व अनावश्यक बाहर निकलने से बचे! इस अवसर रेवाड़ी हलका प्रधान राजबीर कालुवास, बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर  प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट  रजवन्त डहीनवाल, शहरी प्रधान वरुण गाँधी ,सोनू सैनी, एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर,नरेश यादव बोहरा जी, जस्सू राव मीरपुर,अखिलेश, सुधीर सिंह,राम निवास ,सहित अन्य साथियों ने खाना बनाने व बाटने व सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई!