Monday, 20 April 2020

डीसी रेवाड़ी ने की मानवीय आधार अपील, बिजनौर डीएम ने लिया संज्ञान, आकिल के चेहरे पर लौटी मुस्कान

-- डी सी यशेन्द्र सिंह के आहवान पर बावल में रह रहे श्रमिक के परिवार को यूपी स्थित घर पर डीएम बिजनौर ने भिजवाया राशन 
-- डीसी रेवाड़ी ने डीएम बिजनौर की तत्काल मदद पर जताया आभार 
रेवाड़ी, 20 अप्रैल(नवीन शर्मा)लॉकडाउन में मानवीय आधार पर की जा रही मदद की अपील सीमाओं के बंधन को भी पार कर रही है। डीसी यशेन्द्र सिंह के आहवान पर जिला में जरूरतमंदों के  मददगारों  की सूची दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं उतर प्रदेश जिला बिजनौर के जिलाधिकारी ने भी डीसी रेवाड़ी के आहवान पर अस्थायी शैल्टर होम बावल में रह रहे श्रमिक के यूपी स्थित घर पर परिजनों के लिए राशन भिजवाया है।  
       जिलाधीश यशेन्द्र सिह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बावल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए अस्थायी शैल्टर होम में रह रहे उतर प्रदेश के श्रमिक आकिल निवासी चांदपुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश ने एसडीएम बावल रविंद्र कुमार व रेडक्रास सचिव वाजिद अली को बताया कि वह अपने घर जाना चाहता है क्योंकि उनके परिवार के पास खादय सामग्री नहीं है। एसडीएम ने नियमों का हवाला देते हुए हाकिल को बताया कि लॉकडाउन खत्म होने तक यहीं रहना होगा आप नहीं जा सक ते। हाकिल ने कहा कि मेरा परिवार भूखा है, मैं क्या करूं, ऐसे मैं भी भोजन नहीं ले सकता। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बावल द्वारा यह बात मेरे संज्ञान में लाई गई।
         जिलाधीश ने बताया कि तुरंत आकिल का पूरा पता निकाला गया, जो शैल्टर होम में सभी श्रमिकों का तैयार किया गया है । मामले की सच्चाई जानने और समस्या सही होने पर मदद के लिए जिलाधिकारी बिजनौर से संपर्क किया गया। जिलाधिकारी बिजनौर ने भी तत्काल अपने आधीन तहसीलदार चांदपुर से जांच करवाई । त्वरित जांच में पाया गया कि  आकिल के परिवार को मदद की जरूरत है। 
 जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बिजनौर जिलाधिकारी से कहा कि आप मदद किजिए ताकि आकिल लॉकडाउन के दौरान बिना किसी परेशानी के अस्थायी शैल्टर होम रह सके। जिलाधीश रेवाड़ी के अनुरोध पर जिलाधिकारी बिजनौर ने तुरंत आकिल के घर पर परिजनों के लिए चावल, आटा, ,दाल, आलू, सरसों का तेल, मसाला, नमक, साबुन आदि पंहुचवाया और उनके परिजनों की आकिल से टेलिफोन पर बात करवाई। बात करते ही आकिल चेहरे पर मुस्कान लौट आई और जिलाधीश रेवाड़ी का शुक्रिया अदा किया। 
जिलाधीश बिजनौर ने बावल में रह रहे उनके जिला के नागरिक की समस्या की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करने के लिए जिलाधीश रेवाड़ी का आभार व्यक्त किया। डीसी ने कहा कि  रेवाड़ी के अस्थायी  शैल्टर होम रह रहे सभी श्रमिकों का पूरा विवरण तैयार किया गया है ताकि किसी प्रवासी की मदद तत्काल की जा सके।