Thursday, 9 April 2020

घर में घुसकर तोड़फोड़ कर चोरी करने के मामलें में आरोपी गिरफ्तार


-घर में घुसकर तोड़फोड़ कर चोरी करने के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
 रेेवाड़ी 9 अप्रैल(नवीन शर्मा)खोल थाना क्षेत्र के गांव खोरी में एक घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देने व नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव खोरी निवासी ललित के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए कुण्ड नाका इंचार्ज ने बताया कि खोरी निवासी तपन ने तीन लोगों पर घर मंे घुसकर तोडफोड कर चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह अपने जीजा के घर खोरी में परिवार के साथ रहता है। उसकी बहन व जीजा मोतला में गए हुए थे और वह परिवार के साथ घर में था। रात के समय आरोपी ललित व दो अन्य लोगों ने घर पर हमला बोल दिया। वह किसी तरह जान बचाकर गांव में किसी के घर जाकर छुप गए और आरोपियों ने घर के अंदर रखा टीवी तोड़ दिया तथा अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने तपन की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर बीती देर शाम आरोपी ललित को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में शामिल अन्य दो लोगो की भी पहचान हो चुकी है उन्हें भी जल्द काबू कर लिया जायेगा। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।