-मारपीट कर नकदी व सोने की चैन छीनने की वारदात में शामिल 7 आरोपी गिरफ्तार
-छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद
रेवाड़ी 9 अप्रैल (नवीन शर्मा) खोल थाना पुलिस ने मारपीट कर सोने की चैन, मोबाइल व नकदी छीनने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी रसीन खान, अमित, अभिषेक, अजीत, कुलदीप, राजबीर, दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियो के पास से छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों को गुरूवार अदालत में पेश किया गया वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले की जांच कर रहें एएसआई गोविंद प्रसाद ने बताया कि गांव गोठड़ा टप्पा डहीना निवासी सुरेश कुमार ने उक्त आरोपियों पर मारपीट कर मोबाइल फोन, सोने की चैन व नकदी छीनने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार ने बताया कि 28 मार्च को वह अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में मुंह पर कपड़ा बांधकर खड़े अभिषेक व अन्य ने उसे रोक लिया तथा उसकी सोने की चैन, मोबाइल फोन व नकदी छीन ली। बाद में अभिषेक ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। सुरेश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। बीती देर शाम वारदात में शामिल उक्त सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात में छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को गुरूवार अदालत में पेश किया गया वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।