Sunday, 12 April 2020

लोग अपने घरों में रहे और सतर्क रहें :- डॉ.बनवारी लाल

लोग अपने घरों में रहे और सतर्क रहें :- डॉ.बनवारी लाल
रेवाड़ी,12 अप्रैल(नवीन शर्मा) हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें  उत्सवों को अपने अपने घरों में रहकर मानना चाहिए ताकि कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया जा सके।
 इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि यह सही है कि हम लोग त्योहार व उत्सव आपस में मिलजुल कर मनाते हैं लेकिन कोविड-19 के चलते समय और परिस्थितियों को देखते हुए इस वायरस की चैन को तोड़ने के लिए हमें चाहिए कि हम इन उत्सवों को घर पर रहकर ही सामाजिक दूरी बनाकर मनाए।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमें वैशाखी के त्यौहार को भी सामाजिक दूरी बनाकर मनाना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे संक्रमित व्यक्ति से फैलता है और इस चैन को तोड़ना बहुत जरूरी है इसलिए हमें अपने आप को दूर रखना चाहिए और अपने त्यौहार को घर पर रहकर मनाना चाहिए।