-शराब तस्करों के खिलाफ सीआईए रेवाड़ी ने की बड़ी कार्रवाई, 103 पेटी शराब के साथ दो आरोपी काबू
-बुलेरो, कैंटर व ईटीओस गाड़ी भी जब्त की गई
रेवाड़ी 21 अप्रैल (नवीन शर्मा)लाकडाउन में शराब बंदी के बावजूद शराब की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ रेवाड़ी सीआईए टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए सीआईए रेवाड़ी ने तीन स्थानों से एक कैंटर, एक बोलेरो व एक ईटीओस गाड़ियों से103 पेटी शराब बरामद कर दो आरोपियो को काबू किया है। सदर व सिटी थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कैंटर में शराब भरकर ले जाई जा रही है। इसकी सूचना मिलने के बाद गोकलगढ़ बाइपास के पास कैंटर को रोका गया। कैंटर की जांच की गई तो उसमें 80 पेटी शराब भरी हुई थी। शराब उत्तराखंड राज्य की है। वहीं कैंटर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुये मौके से फरार हो गया। शराब से भरे कैंटर को सीआईए रेवाड़ी ने सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
-ईटीओस व बुलेरो से भी पकड़ी शराब
सीआईए रेवाड़ी की टीम ने ही साधुशाह नगर से एक ईटीओस गाड़ी से 8 पेटी व पटौदी रोड पर एक बुलेरो गाड़ी से 15 पेटी शराब बरामद की है। ईटीओस गाड़़ी के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान साधुशाह नगर निवासी संदीप उर्फ भोलू व बुलेरो गाड़ी के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान करावरा मनकपुर निवासी बालकिशन उर्फ भाला के रूप में हुई है। संदीप के खिलाफ शहर व बालकिशन के खिलाफ सदर थाना में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।