Wednesday, 15 April 2020

बीते दिन हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने किया दो आरोपियों को काबू


-हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया
-मंगलवार को जमीनी विवाद में हुई थी हत्या
रेवाड़ी 15 अप्रैल(नवीन शर्मा) गांव सीहा में जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग भोलूराम की हत्या करने के मामले में खोल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सीहा निवासी औमप्रकाश व लीलूराम के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव सीहा निवासी भोलूराम व लीलाराम के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते मंगलवार को खेत की जुताई को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे। इस झगड़े में भोलूराम की मौत हो गई थी। भोलूराम के बेटे महीपाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीती शाम ही आरोपी लीलूराम व औमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।