Wednesday, 8 April 2020

एक्टिवा चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

-एक्टिवा चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 8 अप्रैल (नवीन शर्मा )शहर की पंजाबी मार्केट स्थित एक दवाई की दुकान के सामने खड़ी एक्टिवा स्कूटी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान न्यू आदर्श नगर भाड़ावास फाटक निवासी विनित कुमार व कमालपुर निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। इस मामले की जानकारी देते हुए गोकल गेट चौकी इंचार्ज एसआई धर्मबीर ने बताया कि सेक्टर-3 निवासी दीपक अरोड़ा ने पंजाबी मार्केट में दवाई की दुकान की हुई है। उसकी स्कूटी दुकान के बाहर ही खड़ी थी। इसी दौरान मौका पाकर चोर उसकी स्कूटी चोरी कर ले गए। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूटी चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ओर चोरी की हुई स्कूटी बरामद कर ली। बुधवार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।