Friday, 24 April 2020

जिला रेवाड़ी में दुकाने खोलने को लेकर डीसी यशेन्द्र सिंह का बयान

रेवाड़ी- जिलाधीश यशेन्द्र सिंह का बयान।
रेवाड़ी 25 अप्रैल (नवीन शर्मा)
-गृहमंत्रालय के दुकानें खोलने संबंधी वायरल आदेश पर बोले जिलाधीश।
-अभी जिला प्रशासन के आदेशों का इंतज़ार करें जिलावासी।
-रेवाड़ी में आज न खोलें गैर जरूरी सामान की दुकानें।
-अगले आदेश तक पहले जैसी रहेगी व्यवस्था- जिलाधीश
-जो पहले आदेश हैं, अभी उसका ही पालन करें जनता।