Friday, 17 April 2020

कृषि मंत्री पहुँचे रेवाड़ी बोले :कोरोना को हराना और किसान का उत्पाद खरीदना दोनों ही कार्य महत्वपूर्ण

-- किसान हित सर्वोपरि,खेती-किसानो को नहीं होगी परेशानी: कृषि मंत्री 
--कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें 
-- कोरोना को हराना है और किसान का उत्पाद भी खरीदना है दोनों ही कार्य महत्वपूर्ण -- बोले कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल 
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (नवीन शर्मा) दुनिया भर में कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए अभूतपूर्व संकट में भी हमारी सरकार किसानों की फसल खरीदने को प्रतिबद्घ है। अदृश्य दुश्मन कोरोना को मात देनी है और अपने  किसान भाईयों का उत्पाद भी खरीदना है। दोनों की कार्य महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस वर्ष मंडियों व खरीद केंद्रों की सख्यंा बढ़ाई गई है, ताकि किसान भाई सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अपना उत्पाद सुविधाजनक तरीके से बिक्री कर सकें। प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने गुरावड़ा स्थित बनाए गए सरसों खरीद केंद्र का मुआयना करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में मंडियों में कार्य कर रहे श्रमिक, आढ़ती, कर्मचारी और किसान भाई सभी बधाई के पात्र हैं। लॉकडाउन की स्थिति में कृषि यंत्रों के आवागमन की छूट दी गई ताकि किसी भी किसान भाई को परेशानी न हो। 
कृषि मंत्री दलाल ने खरीद केंद्र पर खरीद प्रक्रिया, सैनिटाईजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, खरीदे हुए उत्पाद के उठान आदि व्यवस्थाओं का बारीकि से जायजा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इसी तरह अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित किसानों, श्रमिकों व आढ़तियों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, मुंह पर मास्क पहनकर रखें, जब भी समय मिलें अपने हाथ अच्छी तरह धोते रहें। सभी व्यवस्था की गई है। दलाल ने कहा कि हमने मिलकर कोरोना को हराना है और किसान का उत्पाद भी खरीदना है दोनों ही कार्य महत्वपूर्ण हैं जो आप कर रहे हैं। इसके लिए आप सभी को बधाई।  
अभाव ग्रस्त को अन्न का दान पुण्य का कार्य 
  कृषि मंत्री दलाल ने उपस्थित किसानों के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि कठिन घड़ी में अभाव ग्रस्त को अन्न का दान करना पुण्य का कार्य है। हमारे किसान भाई बड़े हृदय के दानी होते हैं। मौजूदा परिस्थितियों में अन्न दान की जरूरत है ताकि कोई मनुष्य भूखा न सोए, इसलिए किसान भाई स्वेच्छा से अपनी फसल का कुछ हिस्सा जरूर दान करें। 
जिला में 12 खरीद केंद्र , दो दिन में 3374.9 मीट्रिक टन की खरीद 
  एडीसी राहुल हुड्डा ने कृषि मंत्री जे पी दलाल को जिला में सरसों खरीद व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 12 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करने के लिए दो शि$फ्ïट में खरीद हो रही है। पहले दो दिनों में खरीद एजेंसी हैफेड व वेयरहाउस द्वारा 3374 मीट्रिक टन की खरीद की है। उठान कार्य भी सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रशासन अच्छी व्यवस्था बनाए रखें सरकार की ओर से कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। 
इस दौरान कोसली से भाजपा विधायक लक्ष्मन सिंह यादव, जिला प्रधान योगेंद्र पालीवाल, बिजेद्र दलाल, प्रीतम चौहान, कोसली मार्केट कमेटी चेयरमैन वेदप्रकाश सहित कोसली एसडीएम कुशल कटारिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।