Saturday, 18 April 2020

विशेषज्ञ डाक्टर देंगें मुफ्त में बिमारी से संबंधित सलाह

-सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगें उपलब्ध
रेवाड़ी, 18 अप्रैल(नवीन शर्मा) लॉक डाउन के दौरान आमजन को जिला के विषेषज्ञ डाक्टर्स रेवाड़ी की जनता को बिमारियों व उनके ईलाज से संबंधित टेलीफोन के माध्यम से मुफ्त सलाह देगें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डाक्टर्स द्वारा बिमारियों व उनके ईलाज से संबंधित सलाह देने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेगें। 
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी की जनता से आह्वान किया कि घर बैठे ही कोरोना अथवा अपनी किसी भी बिमारी के लिए डॉक्टर्स के नंबर पर सम्पर्क कर सेवाओं का लाभ उठाएं। 
ये डॉक्टर्स देगें मुफ्त में सेवाएं
डॉ सीमा मित्तल स्त्री रोग -9466041913, डॉ उषा सचदेवा स्त्री रोग -989616666, डॉ आरबी यादव हड्डी रोग-9050861900, डॉ हिमांशु सिंगल त्वचा रोग -9812955979, डॉ जीएस यादव  पैथोलोजी-  9729991702, डॉ घनश्याम  मित्तल- हड्डी रोग 9466041913, डॉ पूनम जैन-स्त्री रोग 7988906474, डॉ प्राची जैन आंख रोग -9306797710, डॉ राजीव गुलाटी फिजिशियन -9896244444, डॉ एसपी यादव- फिजिशियन - 9416454499, डॉ मित्रा सक्सेना स्त्री रोग -9813574333, डॉ आतिश सिंगला रेडियोलॉजिस्ट (यूएसजी) -7056462708 पर सम्पर्क कर कोरोना अथवा अपनी किसी भी बिमारी से ईलाज बारे सलाह ले सकते है।  डीसी ने कहा कि  लॉक डाउन के दौरान जिलावासी घर से टेलीफोन पर विशेषज्ञ डॉक्टर से निशुल्क सलाह लें और स्वस्थ रहें।
....................