रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन//अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी 21 अप्रैल (नवीन शर्मा) जिले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 457 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 346 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 111 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1716 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।