Thursday, 23 April 2020

जरूरतमंदों की मदद में आगे आए सामाजिक संगठन

-भाई कन्हैया जी सेवा दल द्वारा किया गया लंगर वितरित
-युद्ध स्तर पर हो रहा काम,जरूरतमन्दों को करा रहे भोजन
रेवाड़ी, 23 अप्रैल(नवीन शर्मा) देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते जहां एक ओर शासन और प्रशासन आमजन के राहत और बचाव में जी-जान से जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संगठनों के लोग भी उन जरूरतमंदों की मदद में पीछे नहीं है, जो रोजमर्रा की जिंदगी व्यतीत करते हुए अपने परिवार का गुजर-बसर कर कर रहे हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हरियाणा के रेवाड़ी जिला की, जहां जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तमाम प्रशासनिक अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं और पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ लॉक डाउन को लागू कराने में पीछे नहीं है।
इसी के चलते जिला प्रशासन की तरफ से जहां रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
वहीं भाई कन्हैया जी सेवा दल गुरुद्वारा सेवापंथी संतकुटिया उत्तम नगर द्वारा उत्तम नगर, कालाका रोड, विजय नगर, पायलट चौक, साउथ सिटी, प्रजापत चौक, पीवरा की ढाणी,  फन एण्ड फूड, सरस्वती विहार, चाँदपुर की ढाणी, लक्ष्मी सदन, हरि होटल के पीछे लंगर वितरित किया गया ।इसे जुड़े हुए लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर मुंह पर मास्क, हाथों में ग्लब्स और पूरी सावधानी के साथ जी जान से लगे हुए है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिसके चलते इन दिनों हर कोई प्रभावित है। ऐसे में हर किसी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है।