Tuesday, 14 April 2020

पिस्तौल मुहैया कराने वाला आरोपी काबू

-एक आरोपी को अवैध हथियार सहित सीआईए रेवाड़ी ने किया था गिरफ्तार
-पूछताछ के दौरान हथियार मुहैया कराने वाले आरोपी का हुआ था खुलासा
रेवाड़ी 14 अप्रैल(नवीन शर्मा) 8अप्रैल को सीआईए रेवाडी ने गांव बोलनी निवासी रणजीत उर्फ सुल्तान को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपी रणजीत ने खुलासा करते हुये बताया था कि पकड़ा गया देशी कट्टा उसे गांव पदैयावास निवासी विनोद उर्फ धांधू ने मुहैया कराया था। पुलिस ने दोनो आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। गत दिवस कसौला थाना पुलिस ने आरोपी विनोद उर्फ धांधू को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश किया जायेगा।