-ठीकरी पहरा दे रहे युवकों के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 20 अप्रैल (नवीन शर्मा) गांव बेरली खुर्द में शनिवार की रात को ठीकरी पहरा दे रहे युवकों के साथ मारपीट करने के मामले में आरेापी को जाटूसाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बेरली खुर्द निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में बेरली खुर्द निवासी राजीव ने बताया था कि ग्राम पंचायत द्वारा शनिवार की रात को उनकी ड्यूटी गांव में ठीकरी पहरा पर लगाई हुई थी। उनके साथ गांव निवासी अनिल कुमार भी था। रात को करीब साढ़े 11 बजे गांव निवासी सतीश कुमार वहां पहुंचा तथा गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोपी ने उन्हें जातिसूचक शब्द भी बोले तथा विरोध करने पर लाठी से हमला कर दिया। इसी दौरान ग्राम पंचायत द्वारा निरीक्षण के लिए गांव में तैनात किए गए नंबरदार सतीश कुमार भी वहां पहुंच गया। उन्होंने मारपीट का विरोध किया तो उन पर भी हमला कर दिया। शोर सुन कर अन्य लोग मौके पर पहुंचे तथा बीच-बचाव किया। सूचना के बाद जाटूसाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने राजीव की शिकायत पर आरोपी सतीश के खिलाफ मारपीट, सरकारी अदेशों की अवहेलना व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू की थी। सोमवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।