Saturday, 11 April 2020

जहाँ नही पहुँचती पुलिस की नजर, वहाँ ड्रोन से की जायेगी निगरानी

-लॉकडाउन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट
-जहाँ नही पहुँचती पुलिस की नजर, वहाँ ड्रोन से की जायेगी निगरानी
-लॉकडाउन की पालना कराने के लिए डीएसपी ने ड्रोन से लिया शहर का जायजा 
-गलियों व बाजार पर भी रखी विशेष नजर
रेवाड़ी 11 अप्रैल (नवीन शर्मा)कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गए लॉकडाउन की ओर अधिक सख्ताई से पालना कराने के लिए अब रेवाड़ी पुलिस ने ड्रोन का सहारा लिया है। शनिवार को डीएसपी जयसिंह ने ड्रोन के जरिए पूरे शहर का जायजा लिया और गलियों व मेन बाजार की गतिविधियों पर भी नजर रखी।
डीएसपी जयसिंह ने कहा कि लॉकडाउन की पालना कराने के लिए जिला पुलिस अभी तक पूर्णतय सफल रही है। उन्होंने कहा कि फिर भी कुछ लोगो की घरों से बाहर गलियों में घूमने की शिकायतें मिल रही थी। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ड्रोन से नजर रखी जा रही है। डीएसपी ने साफ किया कि लॉकडाउन में वो ही व्यक्ति घर से बाहर निकल सकता है, जिससे बहुत आवश्यक काम हो। अभी तक 18 दिन के लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस कामयाब रही है। अब शहर की गलियों व मेन बाजारो पर नजर रखने के लिए ड्रोन की सहायता ली जा रही है। डीएसपी जयसिंह ने खुद ड्रोन उड़ाकर शहर का जायजा लिया है।