Tuesday, 21 April 2020

रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प

-रक्तदान के लिए लेना होगा अपॉइंटमेंट
-3 मई तक चलेगा ब्लड डोनेशन कैम्प
रेवाड़ी 21 अप्रैल(नवीन शर्मा)लॉक डाउन की वजह से सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की अप्पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु रेड क्रॉस सोसाइटी रेवाड़ी और रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया है जो 3 मई तक चलेगा। 
आपको बता दे कि जो भी रक्तदाता रक्तदान के लिए आना चाहता है। उसे 1274-253101 नम्बर पर काल करके अपना अपॉइंटमेंट बुक करना होगा और उसे हॉस्पिटल के द्वारा ब्लड बैंक में आने के लिए पास दिया जाएगा।
सभी रक्तदाताओं को रेड क्रॉस की तरफ़ से रिफ्रेशमेंट, एक सर्टिफ़िकेट और रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन की तरफ़ से एक गिफ़्ट दिया जाएगा। 
रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरीयन अरुण गुप्ता ने बताया की इस मुहिम में शहर की कई समाजिक संस्थाए जैसे माइल्ज़ टू एजुकेट, टीम आर फ़ोर रन, रोड सेफ़्टी आर्गेनाईजेशन, ब्लड डोनर ग्रूप रेवाड़ी पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है। इस अवसर पर ब्लड बैंक की संचालक डॉक्टर नीतू सिंह और रोटेरीयन रवि ठकराल भी मोजूद रहे और उपस्थित रक्तदाताओं को गिफ़्ट देकर सम्मानित किया।