-पुलिस ने शराब व गांजा बेचने वालों पर कसा शिकंजा
-जिले में 7 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने की कार्रवाई
-खालेटा के खेत में कच्ची शराब बनाते हुए भी एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रेवाड़ी 19 अप्रैल (नवीन शर्मा)लॉकडाउन के चलते बंद हुए शराब ठेकों के बावजूद शराब बेचने वाले आरोपियों के अलावा गांजा बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले में 7 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब व गांजा बेचने वालों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने गांव खालेटा के खेत में कच्ची शराब बनाने वाले के आरोपी को भी काबू किया है। अपराध शाखा धारूहेङा की टीम धारण गांव से आरोपी राजु निवासी हरचन्दपुर को अवैध शराब के गोदाम से 51 पेटी शराब अंग्रेजी सहीत काबु करके आगामी कार्रवाई के लियें उसे बावल थाना पुलिस के हवाले किया है। खोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खालेटा में शेरसिंह के खेत में बने कोठरे में कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने कोठरे में रेड की तो आरोपी गांव खालेटा निवासी विजय कुमार ने शराब से भरी कढ़ाई को गिरा दिया और भागने लगा। पुलिस ने उसे दबोच लिया तथा मौके से कच्चा शराब बनाने का सामान व कच्ची शराब बरामद की है। वहीं दूसरी और कोसली थाना पुलिस ने भाकली में कार्रवाई करते हुए गांव लूला अहीर निवासी सचिन यादव को 48 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार कसौला थाना पुलिस ने पातुहेड़ा निवासी पवन कुमार को उसी के गांव में शराब बेचते हुए 6 बोतल के साथ काबू किया है। इसी क्रम में जगन गेट चौकी पुलिस ने धारूहेड़ा चुंगी स्थित वाल्मिकी बस्ती निवासी सेवक व गोकलगढ़ निवासी अजय यादव को 10 बोतल शराब बेचते हुए काबू किया है। वहीं रामपुरा थाना पुलिस ने कनुका मोड से गुप्त सूचना पर बीयप की 24 बोतल बरामद की है। पुलिस ने उक्त सभी मामलों में आरोपियो के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
-अलग अलग स्थान पर गांजा बेचते हुए दो आरोपी गिरफ्तार
शराब के साथ-साथ गांजा बेचने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है। धारूहेड़ा सीआईए की टीम ने गरीब नगर धारूहेड़ा में रेड कर वहां से कृष्ण उर्फ काली को गांजा पत्ती बेचते हुए गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 915 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। इसी प्रकार गश्त के दौरान खालेटा-बुड़ौली रोड पर एक खोखा में गांजा पत्ती बेच रहे खालेटा निवासी प्रदीप उर्फ बिल्लू को खोल थाना पुलिस ने 420 ग्राम गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
-अलग-अलग जगह जुआ खेलते आठ गिरफ्तार
शहर थाना पुलिस ने मोहल्ला अजय नगर से चार लोगों को तथा जाटूसाना थाना पुलिस ने गांव धखोरा से चार लोगों को जुआ खेलते हुए काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से नकदी व ताश भी बरामद की है। जानकारी अनुसार शहर थाना पुलिस को सूचना मिली कि अजय नगर में कुछ युवक जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार लोगों को जुआ खेलते हुए काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के इशा नगर निवासी हीरा लाल, यूपी के हमीरपुर निवासी रामदेव, टीकमगढ़ निवासी संजीव व बिरजावर निवासी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से दो हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। दूसरी ओर जाटूसाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव दखोरा में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव दखोरा निसासी लक्ष्मण, नरेश कुमार, बलबीर व भागमल के रूप में हुई है। पुलिस ने मोके से करीब 5800/रुपये भी बरामद किए है। सभी के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।