-दिसंबर 2019 में सीआईए धारूहेड़ा ने ठेके के पीछे प्लाट पर रेड कर बरामद की थी 333 पेटी शराब
-प्लाट में मिली थी बड़ी मात्रा में नकली मार्का लगी शराब की बोलते
रेवाड़ी 28 अप्रैल (नवीन शर्मा)खोल थाना पुलिस ने दूसरे प्रदेश की शराब पर नकली मार्का लगाकर बेचने के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कनीना निवासी बिजेन्द्र के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी अनुसार दिसंबर 2019 में सीआइए धारूहेड़ा पुलिस की टीम ने सीहा स्थित एक शराब ठेके के पीछे प्लाट पर रेड की थी। वहां भारी मात्रा में दूसरे प्रदेश की शराब रखी हुई थी। उन बोतलों पर नकली मार्का लगाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि मोटे मुनाफे के चक्कर में शराब ठेकेदार ही यह काम करा रहे थे। उन्हीं में से एक बिजेन्द्र को खोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2019 में सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर सीहा स्थित शराब के ठेके की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना अनुसार उनकी टीम ने शराब ठेके के पीछे बने गोदाम में छापा मारा। वहां भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी। जब कागजात दिखाने को कहा कि वहां मौजूद सेल्समैन कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने गोदाम के अंदर रखी अवैध शराब की 333 पेटी बरामद की है। पूछताछ पर खुलासा हुआ था कि आरोपी बाहर से अवैध शराब लेकर आते थे और उन पर फर्जी लेबल लगाकर बेचते थे।